अपील

नगर को स्वछ रखने में सहयोग करें

नगर पंचायत में कूडा सडक पर न डालें

पाच साल तक के बच्चो को पालियो की खुराक अवश्य पिलवाये

नगर पंचायत में पालीथिन का प्रयोग न करें

सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान ना करें

नगर पंचायत में पेड लगायें व लगानें में सहयोग करें

जल ही जीवन है इसका सही प्रयोग करें

शौचालय का प्रयोग करें

विकास के लिए करो का भुगतान समय पर करें

  • slider_1
  • slider_2
  • slider_3
  • slider_4
  • slider_5
  • slider_6


संदेश

image

आधुनिकरण एवं तकनीक का दौर है। जब से हमने बदलती तकनीकों का साथ पकड़ा है निसंदेह अपार सफलता हासिल हुई है। जो कार्य लम्बे समय में हो पाता था आज वही कार्य चंद समय में हो जाता है। हर क्षेत्र में नवीन तकनीकों ने अभूतपूर्व सफलता का इतिहास रचा है। विकास के क्षेत्र में भी टैक्नोलॉजी से काफी सहयोग मिल रहा है।

प्रियंका सिंह (अधिशासी अधिकारी)

image

संकल्पित कदमों से हम 21वीं सदी की ओर अग्रसर है। जिसको दृष्टिगत रखते हुए आज के वैज्ञानिक एवं तकनीकि समाज में इस बात की परम आवश्यकता है कि हम सब भारत के निवासी भारतीय व्यवस्थाओं एवं नियमों तथा तकनीकि संसाधनों का अपने सांस्कृतिक मर्यादाओं का पालन करते हुए अपना कर्त्तव्य निर्वाहन करें। भारत सरकार द्वारा जनहित में चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रम जैसे कृषि विकास, बाल साक्षरता, नगर विकास, ग्राम्य विकास...

इकबाल आलम (अध्यक्ष)

गेलरी

कुंवर जितेन्द्र प्रताप सिंह द्वार

डा. भीमराव अम्बेडकर द्वार

सिंडिकेट बैंक

मुस्लिम इण्टर कालेज काँठ

भारतीय स्टेट बैंक

image-n16

वैश्य विश्नोई शिव मन्दिर

image-n21

उ0प्र0 सहकारी ग्राम विकास बैंक लि0

image-n25

मुरादाबाद जिला सहकारी बैंक लि0

image-n29

image-n39